Breaking News

'घोड़ी' से गिरने से युवक की मौत


श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ शहर पुलिस थाना क्षेत्र में निर्माण कार्य के दौरान एक युवक की 'घोड़ीÓ से गिरने के कारण गम्भीर रूप से घायल होने पर मृत्यु होने का मुकदमा दर्ज हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नम्बर 14 सूरतगढ़ निवासी  देवीलाल पुत्र शंकरलाल जाति भाट ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका 38वर्षीय पुत्र महेन्द्र कुमार दिहाड़ी के दौरान 'घोड़ीÓ से गिर गया। घोड़ी से गिरने के कारण महेन्द्र की गम्भीर चोट लगने से मृत्यु हो गई। इस मामले की जांच हैड कांस्टेबल मोहनलाल कर रहे हैं। 

No comments