राजस्थान में सर्दी का पहला वार
राजस्थान में अब हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है. 22 अक्टूबर को सुबह और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में हवाओं की दिशा बदल गई है, जिसके चलते कई जिलों में सुबह-शाम गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है. बीते 24 घंटों में जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, नागौर, अजमेर और सिरोही जैसे जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विभाग ने बताया कि सीकर प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा, जहां रात का तापमान करीब 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं नागौर और झुंझुनूं में भी पारा 15 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने बताया कि सीकर प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा, जहां रात का तापमान करीब 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं नागौर और झुंझुनूं में भी पारा 15 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया.

No comments