बीकानेर में महिला प्रशिक्षु जज से लूट, कलेक्टर निवास के पास वारदात
बीकानेर शहर में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार रात को शहर के पॉश इलाके में एक महिला प्रशिक्षु जज के साथ लूट की वारदात ने सनसनी फैला दी. यह घटना जिला कलेक्टर के निवास से कुछ ही दूरी पर हुई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं.
स्कूटी से गिरकर घायल हुईं पूजा जनागल:अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी के अनुसार, प्रशिक्षु महिला जजपूजा जनागल स्कूटी से व्यास कॉलोनी से पब्लिक पार्क की ओर जा रही थीं. म्यूजियम सर्किल के पास भ्रमण पथ के समीप अचानक बदमाशों ने उनकी चैन छीन ली. स्नेचिंग के दौरान संतुलन बिगडऩे से पूजा जनागल स्कूटी से गिर गईं और उनके चेहरे पर चोटें आईं.
स्कूटी से गिरकर घायल हुईं पूजा जनागल:अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी के अनुसार, प्रशिक्षु महिला जजपूजा जनागल स्कूटी से व्यास कॉलोनी से पब्लिक पार्क की ओर जा रही थीं. म्यूजियम सर्किल के पास भ्रमण पथ के समीप अचानक बदमाशों ने उनकी चैन छीन ली. स्नेचिंग के दौरान संतुलन बिगडऩे से पूजा जनागल स्कूटी से गिर गईं और उनके चेहरे पर चोटें आईं.

No comments