इस बार दीपावली पर शहर में रहा मच्छरों का डेरा
श्रीगंगानगर में इस बार दीपावली पर शहर मच्छरों के कहर से त्रस्त रहा। हर गली मोहल्ले में मच्छरों का आतंक था। हर गली-मोहल्ले में शाम होते ही ऐसा लग रहा था जैसे मच्छरों की बारिश हो रही है। जहां-जहां रोशनी थी वहां मच्छरों के ढेर लग गए। रेस्टोरेंट, ढाबों और होटलों के शीशे के गेट भी इन्हें नहीं रोक पाए। घरों-संस्थानों में लगी लाइटें, विद्युत लडिय़ों के पास मच्छर ही मच्छर नजर आए। अगले दिन जैसे ही सूर्योदय हुआ तो इनके ढेर लगे दिखे।
यह समझ से परे था कि इतने मच्छर अचानक कहां से आ गए। कोई खेतों से आना बता रहा तो कोई शहर के बाहर एकत्र गंदे पानी से आना बता रहा था। छोटे-छोटे अजीब टाइप के यह मच्छर वैसे नहीं हैं जैसे आमतौर पर घरों में पाए जाते हैं। पिछले एक सप्ताह से लगातार शहर में ये मच्छर मंडरा रहे हैं।

No comments