Breaking News

जिले भर में एक दर्जन से अधिक आगजनी की घटनाएं


श्रीगंगानगर में दीपावली पर्व की खुशियों में जहां लाखों लोग नये कपड़े धारण करके, घरों की सजावट करके, पूजा अर्चना के बाद  पटाखे छोड़ कर खुशियां मना रहे थे, ठीक उस वक्त एक बेबस पिता व उसका परिवार सूबक-सूबक कर आंसू बहाने को मजबूर था।
किराये के मकान में इस पिता ने अपनी बेटी की शादी के लिए दहेज का सामान एकत्रित किया था, जो पटाखे की एक चिंगारी ने जला दिया। आगजनी की घटना ने परिवार पर दुखों का पहाड़ ढाह दिया। दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक सबकुछ जल कर राख हो चुका था।
जानकारी के अनुसार इन्द्रा कॉलोनी की गली नम्बर 10 में विजय कुमार किराये के मकान में परिवार सहित रहता है। बेटी की शादी रखी हुई है। 

No comments