Breaking News

डीएवी स्कूल के 11 स्काउट राज्य पुरस्कार से सम्मानित


डीएवी उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीगंगानगर के 11 स्काउट को राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
स्काउट मास्टर सौरभ चराया ने बताया कि गत दिनों राज्य भवन में आयोजित सम्मान समारोह में विद्यालय के स्काउट भूपेंद्र, रजत वालिया, आशीष, दक्ष, जीतू गुप्ता, वरुण, अहम, अरमान सैनी, करन, हरिश्चंद्र ,सौरभ बाना को राज्यपाल ने सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य धर्मपाल शर्मा व विद्यालय के मुख्य संरक्षक रामलाल सहारण ने सभी स्काउट्स को बधाई दी।

No comments