तेरापंथ भवन में पर्यावरण शुद्धि दिवस मनाया
श्रीगंगानगर में अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह जारी है। विनोबा बस्ती स्थित जय भिक्षु प्रतिष्ठान-तेरापंथ भवन में मुनिश्री सुमति कुमार ठाणा-3 के सान्निध्य में शनिवार को पर्यावरण शुद्धि दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुनिश्री ने कहा कि मन के बुरे भावों तक से पर्यावरण दूषित होता है।
मुनिश्री देवार्य कुमार ने लघु कथा के माध्यम से पर्यावरण का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि बदलते समय का जिक्र करते हुए कहा कि अब तो पानी और हवा भी पैसे से मिलने लगी है।

No comments