मिथिला समाज ने शुरू की छठ पर्व की तैयारी
श्रीगंगानगर में मिथिला समाज की ओर से छठ पर्व 26 अक्टूबर को हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया जाएगा। छठ पर्व को लेकर मिथिला समाज के लोगों में उत्साह है।
मिथिला समाज की विभिन्न संस्थाओं द्वारा छठ पर्व की तैयारियां शुरू कर दी गई है। मिथिला समाज के लोगों द्वारा जैड माइनर तीन पुली, ए माइनर डीएवी कॉलेज, 7 जैड एवं नेहरा नगर बारहमासी नहर के पास साफ-सफाई कर पूजा स्थल एवं समारोह स्थल बनाए जा रहे हैं।
मिथिला समाज की विभिन्न संस्थाओं द्वारा छठ पर्व की तैयारियां शुरू कर दी गई है। मिथिला समाज के लोगों द्वारा जैड माइनर तीन पुली, ए माइनर डीएवी कॉलेज, 7 जैड एवं नेहरा नगर बारहमासी नहर के पास साफ-सफाई कर पूजा स्थल एवं समारोह स्थल बनाए जा रहे हैं।
No comments