श्रीगंगानगर के तीन ई छोटी में गली नंबर 10 में पटाखे गिरने से एक स्कूटी जल गई। गनीमत रही कि घर में आग नहीं लगी। इस घर में बेचने के लिए पेट्रोल रखा हुआ था। स्कूटी जलने से आसपास आग लग गई जिसे मोहल्लावासियों के सहयोग से नियंत्रित किया गया। आग की लपटों से घिरी महिला को भी सुरक्षित निकाल लिया गया।
No comments