केदारनाथ में 14 लाख श्रद्धालु चलकर पहुंचे:82 हजार हेलिकॉप्टर से, 2013 की आपदा के बाद दूसरी बना रिकॉर्ड
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग स्थित केदारनाथ धाम में इस साल 17 लाख 68 हजार 795 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। इनमें से 14 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने 16 से 21 किलोमीटर पैदल यात्रा कर धाम तक पहुंचे। यह जून 2013 की आपदा के बाद धाम में इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों के पहुंचने का दूसरा अवसर है।
इस दौरान 2 लाख 10 हजार 188 श्रद्धालु घोड़ा-खच्चर, 82 हजार 388 हेलिकॉप्टर, 34 हजार 752 डंडी और 31 हजार 866 कंडी मार्ग से धाम पहुंचे।
इस दौरान 2 लाख 10 हजार 188 श्रद्धालु घोड़ा-खच्चर, 82 हजार 388 हेलिकॉप्टर, 34 हजार 752 डंडी और 31 हजार 866 कंडी मार्ग से धाम पहुंचे।

No comments