राजस्थान में 9 दवाएं अमानक घोषित, बाजार से हटाने के निर्देश
खाद्य सुरक्षा एवं दवा आयुक्तालय ने एक से 15 अक्टूबर के बीच जांच में नौ दवाओं को अमानक घोषित किया है। ये दवा भारतीय औषध संहिता के मानकों पर खरा नहीं उतर सकीं।
रिपोर्ट में कहा गया कि इनमें आवश्यक घटक की मात्रा, घुलनशीलता, वजन और भौतिक स्वरूप में कमियां पाई गई हैं। औषधि नियंत्रक ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ये दवाएं तत्काल बाजार से वापस ली जाएं और इनके अन्य बैचों की गुणवत्ता भी जांची जाए।
रिपोर्ट में कहा गया कि इनमें आवश्यक घटक की मात्रा, घुलनशीलता, वजन और भौतिक स्वरूप में कमियां पाई गई हैं। औषधि नियंत्रक ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ये दवाएं तत्काल बाजार से वापस ली जाएं और इनके अन्य बैचों की गुणवत्ता भी जांची जाए।

No comments