Breaking News

नहाय-खाये से शुरू हुआ छठ पर्व, घाटों पर तैयारियां पूरी


श्रीगंगानगर में मिथिला समाज द्वारा श्रद्धा और उमंग के साथ मनाया जाने वाला चार दिवसीय छठ पर्व शनिवार से शुरू हो गया है। मिथिला समाज के लोगों द्वारा आज बाजार में पूजा सामग्री आदि की जमकर खरीददारी की जा रही है। वहीं 7 जैड रेलवे फाटक के पास, हिन्दुमलकोट मार्ग पर तीन पुली के पास, ए माइनर पर डीएवी कॉलेज के पास एवं नेहरा नगर से आगे बारहमासी नहर के पास एवं साधुवाली नहर के पास छठ पर्व महोत्सव  पूजन स्थलों पर  तैयारियां पूरी कर ली गई है। 
मिथिला समाज के शीतल चौधरी ने बताया कि आज मिथिला समाज के लोगों द्वारा घरों में नहाय-खाये किया। कल रविवार को पूजा स्थल पर घटों में खरना करेंगे। सोमवार को संज कारक एवं मंगलवार को पारन होगा। सोमवार शाम से छठ मईया की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु घाटों पर पहुंचेंगे।

No comments