रिद्धि-सिद्धि में निर्माणाधीन मकान से कई सामान चोरी
श्रीगंगानगर के जवाहरनगर पुलिस थाना क्षेत्र की रिद्धी-सिद्धी 7 में निर्माणाधीन मकान से तारों के बंडल, गलाइंडर मशीन व अन्य सामान चोरी हो गया। मकान मालिक ने एक युवक के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार गांव कालियां निवासी नरेन्द्र कटारिया ने रिपोर्ट दी कि रिद्धी-सिद्धी 7 में मकान का निर्माण करवा रहा है। करणी मार्ग निवासी इमरान खान मेरे मकान पर स्कूटी लेकर आया और तारों के बंडल, गलाइंडर मशीन व अन्य सामान थैले में भर कर चोरी करके ले गया।

No comments