Breaking News

राजस्थान में मत्स्य पालन विभाग फिर संभालेगा सभी तालाबों की बागडोर


राजस्थान में मत्स्य पालन विभाग अब फिर से सभी तालाबों की बागडोर संभालेगा। मत्स्य पालन के होने वाले सभी ठेके अब विभाग करेगा। पांच लाख से अधिक के ठेके ही विभाग करता है, शेष ठेके पंचायत राज विभाग के माध्यम से होते थे। विभाग की ओर से अगले साल से सभी ठेके ऑनलाइन किए जाएंगे।
राजस्थान के 2400 से अधिक जलाशयों में मत्स्य पालन हो रहा है। वर्तमान में पांच लाख से अधिक के जलाशयों का ठेका विभाग करता है। इसके अलावा सभी ठेके पंचायत राज विभाग के माध्यम से होते हैं। 

No comments