Breaking News

स्कूलों में नया सेशन 1 अप्रैल से शुरू करने की कवायद


राजस्थान के सरकारी और प्राइवेट स्कूल में इस बार अद्र्धवार्षिक परीक्षा 20 नवम्बर से शुरू हो सकती है। इसके लिए शिक्षा विभाग कवायद कर रहा है। दरअसल, अगला सेशन 1 अप्रैल से शुरू करने की कोशिश के बीच सरकार अद्र्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा को समय से पहले कराने के प्रयास में है।
आमतौर पर सत्र 1 जुलाई से शुरू होता है लेकिन इस बार प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर 1 अप्रैल से शुरू किया जा सकता है। ऐसे में इस साल होने वाली अद्र्धवार्षिक परीक्षा में भी बदलाव होगा। शिक्षा विभाग ने दिसंबर में प्रस्तावित अद्र्धवार्षिक परीक्षा को अब नवंबर में करवाने का निर्णय किया। 

No comments