जयपुर की सड़कों पर फरारी का काफिला -विदेश से भी आईं कई कारें
राजधानी जयपुर में 'फरारी टूर राजस्थानÓ के तहत लग्जरी और हाई-परफॉर्मेंस फरारी कारों का काफिला नजर आया. इस आयोजन में देश-विदेश से कई फरारी प्रेमी शामिल हुए, इसके बाद जयपुर में फरारी की रैली निकाली गई. आयोजन में शामिल फरारी कारों की कीमत 3 करोड़ 76 लाख से 10 करोड़ 50 लाख तक है. काफिले में फरारी 296 जीटीबी, फरारी एफ 8 ट्रिब्यूटो और फरारी रोमा को लोगों ने खूब पसंद किया.
फरारी इंडिया की टीम ने इवेंट के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि फरारी प्रेमियों का परिवार एक बार फिर एकजुट हुआ है. इस बार राजस्थान की शाही गोद में है.
फरारी इंडिया की टीम ने इवेंट के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि फरारी प्रेमियों का परिवार एक बार फिर एकजुट हुआ है. इस बार राजस्थान की शाही गोद में है.

No comments