दिवाली से पहले दुल्हन की तरह सजेगा खाटू श्याम का दरबार, भक्तों को 2 दिन नहीं मिलेंगे दर्शन
श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में श्री श्याम मंदिर खाटूश्यामजी में विशेष साफ-सफाई एवं साज-सज्जा कार्य किया जाएगा. इस कारण मंदिर प्रशासन ने कपाट अस्थायी रूप से आम दर्शनार्थियों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है. मंदिर के कपाट 12 अक्टूबर को रात 10 बजे से लेकर 13 अक्टूबर को शाम 6 बजे तक बंद रहेंगे. इस अवधि में मंदिर परिसर, गर्भगृह और आस-पास के क्षेत्र में दीपावली की तैयारियों के तहत सफाई, रंगाई-पुताई और विद्युत सजावट का कार्य किया जाएगा.
हर साल दीपावली के मौके पर खाटूश्यामजी मंदिर को विशेष रूप से सजाया जाता है और इस दौरान लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं.
हर साल दीपावली के मौके पर खाटूश्यामजी मंदिर को विशेष रूप से सजाया जाता है और इस दौरान लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं.

No comments