दीपावली पर नगर पालिका के पास लगेंगी पटाखों की दुकानें
श्रीकरनपुर में इस बार दीपावली पर्व पर नगर पालिका के पास ही पटाखों की अस्थाई दुकाने लगेंगी। बुधवार को पालिका के अधिशाषी अधिकारी संदीप विश्नोई की अध्यक्षता में दुकानदारों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें दुकानों की जगह और सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा हुई।
अधिशासी अधिकारी संदीप विश्नोई ने बताया कि सुरक्षा और आगजनी जैसी किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि केवल लाइसेंसधारी पटाखा विक्रेता ही नगर पालिका के पास दुकाने लगा सकते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई विक्रेता तय स्थान के अलावा बाजार या अन्य जगहों पर पटाखे बेचता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

No comments