Breaking News

कांग्रेस जिलाध्यक्ष चुनाव पारदर्शी तरीके से होगा : नागरा


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रीगंगानगर जिला कांग्रेस के ऑब्जर्वर के रूप में नियुक्त कुलजीतसिंह नागरा ने कहा है कि जिले में नए जिलाध्यक्ष का चुनाव पूरी तरह से लोकतांत्रिक और पारदर्शी तरीके से किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी ने ऐसी पारदर्शी व्यवस्था अपनाई है, जो देश के किसी अन्य संगठन में पहले नहीं देखी गई। श्री नागरा ने सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पत्रकारोंं से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। 
श्री नागरा ने बताया कि जिलाध्यक्ष के चयन के लिए पार्टी के निचले स्तर के कार्यकर्ताओं से सलाह व सुझाव लिए जाएंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों तथा बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे।

No comments