Breaking News

कबाड़ से भर गया सरकार का खजाना, बेचकर कमाए 377 करोड़

केंद्र सरकार ने महीने भर चलने वाले विशेष स्वच्छता अभियान के तहत कबाड़ का निपटारा करके 377 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया है और 130 लाख वर्ग फुट ऑफिस फ्री कराया है. सरकार के विशेष स्वच्छता अभियान 5.0 ने कबाड़ के निपटारे से 377 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसके साथ ही, 130 लाख वर्ग फुट ऑफिस स्पेस को फ्री कराया गया है. 31 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य प्रशासनिक कैपैबिलिटी में सुधार लाना है.

No comments