Breaking News

अगले 24 घंटों में शुरू होगी बादलों की गडग़ड़ाहट के साथ 'बारिश

राजस्थान के कई जिलों में मौसम फिर बदलने वाला है। ठंड थोड़ी कम होने के बाद अब मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। ऐसे में कोटा और उदयपुर संभाग के कई जिलों में मेघगर्जन और बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं 10 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट भी जारी किया है।
पुन: पश्चिमी विक्षोभ का असर रहने की संभावना है। ऐसे में आज मौसम सही रहेगा लेकिन कल से उदयपुर और कोटा संभाग के विभिन्न क्षेत्रों में बरसात होने के आसार हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अरब सागर की खाड़ी में अवदाब और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।

No comments