Breaking News

पुताई की कली गर्म होकर महिला के चेहरे उछली: झुलसी

अलवर के मालाखेड़ा इलाके के जाटोली गांव में दीपावली पर घर की पुताई के लिए लाई सफेद कली को मिलाते समय महिला का चेहर जल गया कली गर्म हो कर महिला के चेहरे पर उछल गई जिससे महिला का चेहरा जल गया।घटना सोमवार शाम की है। जिसे मालाखेड़ा अस्पताल पहुंचाया वहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के रेफर कर दिया जहां उसका बर्न वार्ड में इलाज चल रहा है।

No comments