आइवीएफ सेंटर से 1.5 करोड़ की मशीनरी गायब
सीकर मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध नेहरू पार्क स्थित जनाना अस्पताल के इन विट्रो फर्टिलाइजेशन सेंटर पर ताले लगा दिए गए हैं। वजह आईवीएफ सेंटर के संचालक और अस्पताल प्रबंधन के बीच सेंटर संचालन और सेंटर की मशीनरी को लेकर विवाद होना है। आइवीएफ सेंटर के संचालक ने आईवीएफ सेंटर से डेढ करोड़ रुपए की मशीन गायब करने, सेंटर में रखे भ्रूण और डोनर गैमीटस और मरीजों की निजी जानकारी के दस्तावेज के साथ छेडछाड़ करने, धोखाधड़ी और सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुंचाने का अस्पताल अधीक्षक डॉ. कमल अग्रवाल, डॉ. इफ्रा , गजेन्द्र सिंह चौहान, रेनुकुमारी, सुशील शर्मा, रिर्चा शर्मा, के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

No comments