सालासर चौराहे पर दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत
डीडवाना जिला मुख्यालय के देर रात सालासर जाने वाले मार्ग पर दो स्विफ्ट कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़त की वजह से दोनों कारे आगे से क्षतिग्रस्त हो गई।वहीं एक कार में सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसे निजी वाहन की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार जारी किया। जानकारी अनुसार श्यामसिंह उम्र 65 वर्ष निवासी देवराठी अपनी स्विफ्ट कार से अपने गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक कार से उनकी कार की टक्कर हो गई।

No comments