स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत शिविर शुरू
श्रीगंगानगर में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नंबर 5 पुलिस लाइन में बुधवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वाटिका में पौधारोपण भी किया गया। यह पखवाड़ा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान का भी शुभारंभ किया गया।
इस कार्यक्रम के तहत पठन दक्षता के विषय पर मेगा पी.टी.एम. पठन कौशल पर विद्यार्थियों ने धारा प्रवाह पुस्तक पढ़ी। मेगा रीडिंग पी.टी.एम. में घर पर पढ़ाई को मजबूत बनाने के आसान तरीके भी बताए गए।

No comments