Breaking News

राजस्थान के 28 जिलों में आज बारिश का अलर्ट: अगले तीन दिन तक रहेगा असर

राजस्थान में तेज बरसात से नदी-नाले उफान पर हैं। बांसवाड़ा में माही बजाज सागर बांध के इस साल पहली बार सभी 16 गेट खोलकर पानी छोड़ा गया। 
मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, 24 जिलों में येलो अलर्ट है।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मानसून ट्रफ वर्तमान में जैसलमेर, कोटा, मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम, दुर्ग होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इस सिस्टम के कारण राजस्थान में अगले तीन दिन मध्यम से तेज और कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है।

No comments