Breaking News

कचरा संग्रहण के लिए पालिका ने शुरू किया रिक्शा संचालन


श्रीकरणपुर कस्बे में सफाई व्यवस्था को ओर दुरुस्त करने के लिए पालिका ने बाजार में रिक्शा संचालन शुरू किया है, जो कचरा संग्रहण का काम करेगा।
अधिशासी अधिकारी संदीप विश्नोई ने बताया कि कस्बे में कचरा संग्रहण के लिए सुबह कचरा संग्रहण गाडिय़ां निकलती है जिससे सफाई व्यवस्था सही होती है। वहीं सुबह के बाद जब बाजार खुलता है उसके बाद दुकानदार कचरे का उठाव नहीं कर पाता। 

No comments