खाटूश्यामजी से लौट रहे श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर ट्रॉली को ट्रक ने मारी टक्कर
राजस्थान के धौलपुर में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. एनएच-123 पर खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए हैं. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
यह हादसा सैपऊ बाईपास स्थित कदम खंडी हनुमान मंदिर के पास हुआ. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को सैपऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
यह हादसा सैपऊ बाईपास स्थित कदम खंडी हनुमान मंदिर के पास हुआ. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को सैपऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
No comments