देवरानी ही निकली चोर, जेठानी की अलमारी से उड़ाई 'सोने की आढ़'
सोने की आढ़ (हार) चोरी प्रकरण में किशनगढ़ थाना पुलिस ने महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सोने के आभूषण चोरी के इस मामले में आरोपी पीडि़ता की देवरानी ही निकली।
सीआई भीखाराम काला ने बताया कि पुलिस ने आरोपी रेखा रेगर को गिरफ्तार कर लिया। उससे चुराई गई सोने की आढ़ भी बरामद कर ली गई। नयाशहर रेगरों का मोहल्ला निवासी पूजा रेगर ने 5 सितम्बर को थाने में रिपोर्ट दी।
सीआई भीखाराम काला ने बताया कि पुलिस ने आरोपी रेखा रेगर को गिरफ्तार कर लिया। उससे चुराई गई सोने की आढ़ भी बरामद कर ली गई। नयाशहर रेगरों का मोहल्ला निवासी पूजा रेगर ने 5 सितम्बर को थाने में रिपोर्ट दी।
No comments