Breaking News

जयपुर में पहली बार होगा घूमर फेस्टिवल:15 नवंबर को जयपुर में मुख्य आयोजन

राजस्थान की लोक संस्कृति और महिला सशक्तिकरण को नई पहचान दिलाने के लिए जयपुर में 15 नवंबर को पहली बार घूमर फेस्टिवल 2025 का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दीया कुमारी के निर्देशन में इसकी तैयारियां चल रही हैं।
मुख्य कार्यक्रम स्थल के लिए चित्रकूट स्टेडियम, पोलो ग्राउंड और भवानी निकेतन कॉलेज ग्राउंड पर विचार किया जा रहा है।प्रतिभागियों का ऑनलाइन पंजीकरण 15 सितंबर से शुरू होगा। संस्थाएं अधिकतम 20 प्रतिभागियों का समूह पंजीकृत करा सकेंगी। 

No comments