जयपुर में लस्सी में दिया जहर, गहने-कैश लूटकर भागे:चार दिन बाद हॉस्पिटल में आया होश
जयपुर में जहरखुरानी कर एक दंपती से लाखों रुपए के गहने-कैश लूटने का मामला सामने आया है। लस्सी में जहर मिलाकर पिलाने से बेहोश पति-पत्नी बस के स्लीपर में पड़े मिले। चार दिन बाद हॉस्पिटल में होश आने पर जहरखुरानी कर लूटने का पता चला। ट्रांसपोर्ट नगर थाने में पीडि़त दंपती ने स्नढ्ढक्र दर्ज करवाई है।
किशन सिंह व उनकी पत्नी प्रियंका देवी ट्रांसपोर्ट नगर सर्किल से उत्तर प्रदेश जाने के लिए प्राइवेट बस में चढ़े थे। बस में जगह नहीं मिलने पर पहले से 2 व्यक्ति स्लीपर में बैठे थे। पीडि़त किशन सिंह ने बताया- रास्ते में मीठी-मीठी बात करने के दौरान दोनों व्यक्तियों ने लस्सी पीने को दी। लस्सी में नशीला पदार्थ मिला होने के कारण दोनों ही बेहोशी की हालत में हो गए।
किशन सिंह व उनकी पत्नी प्रियंका देवी ट्रांसपोर्ट नगर सर्किल से उत्तर प्रदेश जाने के लिए प्राइवेट बस में चढ़े थे। बस में जगह नहीं मिलने पर पहले से 2 व्यक्ति स्लीपर में बैठे थे। पीडि़त किशन सिंह ने बताया- रास्ते में मीठी-मीठी बात करने के दौरान दोनों व्यक्तियों ने लस्सी पीने को दी। लस्सी में नशीला पदार्थ मिला होने के कारण दोनों ही बेहोशी की हालत में हो गए।
No comments