ऑपरेशन गरिमा अंतर्गत जागरूकता सेमीनार आयोजित
श्रीगंगानगर में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में पुलिस विभाग द्वारा ऑपरेशन गरिमा के तहत श्री गुरुनानक स्कूल में जागरूकता सेमीनार का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता सीआई सुमन जयपाल ने छात्राओं को राजकोप सिटीजन एप, आपातकालीन नंबर 112, महिला हेल्पलाइन 1090, साइबर क्राइम, छेड़छाड़ एवं चैन स्नेचिंग जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे आधुनिक तकनीक का सही उपयोग करें और किसी भी परिस्थिति में तुरंत पुलिस सहायता प्राप्त करने के लिए इन सेवाओं का लाभ उठाएँ।

No comments