घड़साना ब्लॉक के अभ्यर्थी जिला कलक्टर से मिले
श्रीगंगानगर में हाल ही में हुई नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक भर्ती में निष्पक्ष जांच करवाने की मांग को लेकर जिले के घड़साना ब्लॉक के अभ्यर्थियों ने गुरुवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू को ज्ञापन दिया।
अभ्यर्थियों ने जिला कलक्टर को अवगत कराया कि केन्द्र सरकार द्वारा गत 9 व 10 सितम्बर को जिला प्रशासन के माध्यम से हुई नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक भर्ती में पारदर्शिता नहीं बरती गई।
ज्ञापन में आरोप लगाया कि उक्त भर्ती में सफल साक्षात्कार देने वाले अभ्यर्थियों के नाम हटा दिए गये जबकि असफल व अनुपस्थित अभ्यर्थियों का नाम लिस्ट में शामिल कर लिया गया।
No comments