Breaking News

स्क्रैप व्यापारी से डेढ़ लाख की लूट:टटलूबाजी गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार

हनुमानगढ़ पुलिस ने स्क्रैप व्यापारी से लूट के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सद्दाम हुसैन के रूप में हुई है। वह जेलोली, खेरथल तिजारा का रहने वाला है।
पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि अजमेर निवासी भूपेन्द्र जैन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने स्क्रैप खरीदने के बहाने उन्हें हनुमानगढ़ बुलाया। वह अपने साले के साथ वहां पहुंचे।
आरोपियों ने उन्हें गाड़ी में बिठाकर एक बंद कमरे में ले गए। वहां उनसे मोबाइल फोन, सोने की चेन और 1.57 लाख रुपए की नकदी छीन ली। फोन पे से भी रुपए ट्रांसफर करवाए। इसके बाद उन्हें सूरतगढ़ थर्मल तिराहे पर छोड़ दिया।

No comments