Breaking News

पांच दिन में डेढ़ दर्जन किसानों के खेतों से कृषि औजार व अन्य सामान चोरी


हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा पुलिस थाना क्षेत्र के चक 11 पीबीएन में स्थित खेतों से लगातार कृषि औजार व अन्य सामान चोरी हो रहा है। बीते पांच दिनों में डेढ़ दर्जन किसानों के खेतों से लाखों रुपए का सामान चोरी हो गया। पुलिस ने सभी घटनाओं को लेकर संयुक्त रूप से एक मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमे की जांच एएसआई गायत्री को सौंपी गई है।
पुलिस के अनुसार कस्बे के वार्ड नम्बर 31 निवासी देवेन्द्र भादू की ओर से उसके खेत और अन्य किसानों के खेतों से ट्यूबवैल के स्टार्टर,तार, फ्यूज, कस्सी, केबल, कस्सिए, सुहागा की सांकल, स्पे्र की ढोलकी, सटका पाइप व अन्य कृषि औजार चोरी करने के आरोप में अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया है।

No comments