जिला कलेक्टर ने किया अस्पताल का दौरा
श्रीगंगानगर जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने मंगलवार को राजकीय जिला चिकित्सालय में निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज की गंभीरता से जाँच हो और चिकित्सालय में आवश्यक उपचार तत्काल उपलब्ध कराया जाएं। इस बात का ध्यान रखा जाये कि किसी भी मरीज को अव्यवस्था का सामना नहीं करना पड़े।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने भर्ती रोगियों की हालत, डिलीवरी के बाद प्रसूताओं की देखभाल, विशेषकर ड्यूटी पर तैनात स्टाफ की ट्रेनिंग को उचित बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहाकि प्रत्येक मरीज की समस्या का निदान समय पर हो और किसी प्रकार की अनदेखी नहीं होनी चाहिए।
No comments