गाड़ी में सट्टेबाजी कर रहा युवक फरार
श्रीगंगानगर में एल ब्लॉक में एक युवक गाड़ी में बैठ कर ही सट्टेबाजी कर रहा था। पुलिस को देख कर एक युवक गाड़ी व साजो सामान वहीं छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने फरार हुए युवक की पहचान करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार जवाहरनगर पुलिस एन ब्लॉक में खड़ी गाड़ी की तरफ पहुंची, तो एक युवक नीचे उतर कर फरार हो गया। फरार युवक की पहचान भूप कॉलोनी निवाीस सौरभ ठकराल पुत्र पवन कुमार के रूप में की है। पुलिस ने गाड़ी से पांच मोबाइल फोन, दो आईफोन, एक लैपटॉप, एक टेबलेट, 15 एटीएम कार्ड बरामद की।
No comments