Breaking News

गाड़ी में सट्टेबाजी कर रहा युवक फरार


श्रीगंगानगर में एल ब्लॉक में एक युवक गाड़ी में बैठ कर ही सट्टेबाजी कर रहा था। पुलिस को देख कर एक युवक गाड़ी व साजो  सामान वहीं छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने फरार हुए युवक की पहचान करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार जवाहरनगर पुलिस एन ब्लॉक में खड़ी गाड़ी की तरफ पहुंची, तो एक युवक नीचे उतर कर फरार हो गया। फरार युवक की पहचान भूप कॉलोनी निवाीस सौरभ ठकराल पुत्र पवन कुमार के रूप में की है। पुलिस ने गाड़ी से पांच मोबाइल फोन, दो आईफोन, एक लैपटॉप, एक टेबलेट, 15 एटीएम कार्ड बरामद की।
 

No comments