Breaking News

घग्घर नदी का पानी अन्तर्राष्ट्रीय बॉर्डर के निकट पहुंचा


श्रीगंगानगर जिले से गुजरती घग्घर नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। हनुमानगढ़ जिले से होकर श्रीगंगानगर जिले में प्रवेश कर रही घग्घर नदी का पानी आज शनिवार को अन्तर्राष्ट्रीय बॉर्डर के इलाके बिन्जौर से आगे पहुंच चुका है। नदी में पानी मात्रा 6 हजार क्यूसेक हो गई है। ऐसे में बॉर्डर इलाके में नदी का जलस्तर बढऩे में दो-तीन दिन का समय लग सकता है। पानी के बढ़ते प्रवाह को लेकर प्रशासनिक अमला सतर्क है। प्रशासनिक अधिकारियों, जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का अनूपगढ़ सेक्टर के 13 एपीडी मजनूं पोस्ट के निकट जमावड़ा रहा। यहां कट लगा कर पानी को आगे निकाला जा रहा है। 
जल संसाधन विभाग के जेईएन भंवरलाल ने बताया कि घग्घर नदी का पानी आज सुबह तक बॉर्डर इलाके के बिन्जोर से आगे 4 एमएसआर तक पहुंच गया था। 

No comments