Breaking News

संत शिरोमणि लड्डूवाले बालाजी गुरुकुल धाम का वार्षिकोत्सव कल से

श्रीगंगानगर में संत शिरोमणी श्री बालाजी गुरुकुल चैरिटेबल ट्रस्ट लड्डूवाले बालाजी घाटा मेहंदीपुर वाले, श्रीगंगानगर की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सद्भावना नगर के नजदीक स्थित संत शिरोमणि लड्डू वाले श्रीबालाजी गुरुकुल धाम का सातवां वार्षिकोत्सव 31 अगस्त से 6 सितम्बर तक धूमधाम से मनाया जाएगा। 
सेवादार मनोहरलाल धींगड़ा ने बताया कि प्रथम दिवस 31 अगस्त को दोपहर 3 बजे एल ब्लॉक हनुमान मंदिर से शोभा यात्रा एवं कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो संत शिरोमणि लड्डू वाले श्रीबालाजी गुरुकुल धाम पहुंचकर सम्पन्न होगी। 

No comments