Breaking News

कबड्डी में सरोजनी सदन विजेता रहा

श्रीगंगानगर में चौ. बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय में शनिवार को सरोजनी सदन बनाम पदमनी सदन के बीच कबड्डी मैच खेला गया। इसमें सरोजनी सदन की टीम विजेता रही।
प्राचार्य प्रो. पूनम सेतिया ने खिलाड़ी छात्राओं को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। 
इस अवसर पर खेल समिति प्रभारी प्रो. श्यामलाल शारिरिक शिक्षा अनुदेशक डॉ. रेख़ा भारद्वाजश् खेल-कूद  समिति सदस्य वीरेंद्र यादव, राजेश, डॉ. मधु वर्मा, राजविन्द्र कौर, प्रो. कमलजीत मान, प्रो. बबीता काजल, प्रो. किरणदीप सह आचार्य डॉ. रेख़ा बेरवाल, एनसीसी प्रभारी सन्तोष परिहार व सहित संकाय सदस्य, छात्राए तथा एनसीसी कैडेटस् उपस्थित रही। 

No comments