Breaking News

वृंदावन में श्रद्धालुओं की आवाजाही पर रोक, रास्ते किये सील | SBT News |


About This Video: उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी का असर अब मैदानी क्षेत्रों पर दिखने लगा है। 👉 हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए लाखों क्यूसेक पानी ने यमुना नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुँचा दिया है। 👉 मथुरा और वृंदावन के कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं। 🚫 वृंदावन में भक्तों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। 🚫 मंदिरों तक जाने वाले रास्ते सील, और केशी घाट की ओर जाने वाले सभी मार्ग बंद कर दिए गए हैं। 📢 प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह यमुना नदी के आसपास जाने से बचें। पूरी जानकारी वीडियो में देखें 👇 👉 वीडियो को LIKE 👍 करें, SHARE 🔁 करें और SUBSCRIBE 🔔 करें 👉 जुड़े रहिए SBT News के साथ और पाएं हर बड़ी खबर सबसे पहले 📢 #YamunaFlood #MathuraFlood #VrindavanFlood #HeavyRain #NorthIndiaWeather #YamunaRiver #UttarPradeshNews #SBTNews

No comments