जगदीप धनखड़ ने पेंशन के लिए राजस्थान विधानसभा में दिया आवेदन| SBT News | Rajasthan News
About This Video: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजस्थान विधानसभा से पूर्व विधायकों को मिलने वाली पेंशन के लिए आवेदन किया है। धनखड़ कभी कांग्रेस की टिकट पर किशनगढ़ से विधायक रह चुके हैं। 👉 पूर्व विधायकों को करीब ₹42,000 मासिक पेंशन मिलती है। 👉 हाल ही में उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर 21 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस्तीफा सौंप दिया था। अब पूर्व उपराष्ट्रपति के पेंशन आवेदन ने चर्चा को नया मोड़ दिया है। पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखें 👇 👉 वीडियो को LIKE 👍 करें, SHARE 🔁 करें और SUBSCRIBE 🔔 करें 👉 जुड़े रहिए SBT News के साथ और पाएं हर बड़ी खबर सबसे पहले 📢 #JagdeepDhankhar #VicePresident #RajasthanAssembly #MLAPension #Kishangarh #Congress #IndianPolitics #SBTNews
No comments