झालावाड़ में 6 अगस्त तक स्कूलों में छुट्टियां
झालावाड़ जिले के पीपलोजदी में स्कूल भवन गिरने से हुई 7 बच्चों की मौत के बाद अब जर्जर स्कूलों के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. लगातार हो रही बारिश प्रशासन के लिए मुसीबत बन गई है. जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए छुट्टियों को बढ़ाया जा रहा है. जिले में 450 से ज्यादा स्कूलों की हालत बेहद खराब है, ऐसे में मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी आने के बाद छुट्टियां को एक बार फिर से बढ़ाकर आगामी 6 अगस्त तक कर दिया गया है.
No comments