बाहर विदेश मंत्रालय की सील और अंदर 14 करोड़ की चीज
मुंबई कस्टम पुलिस ने एअरपोर्ट पर एक शख्स को ड्रग्स तस्करी करते हुए पकड़ा है। आरोपी 15 किलो ड्रग्स छिपाकर बाहर निकलने की फिराक में था। इसकी कुल कीमत 14 करोड़ से भी अधिक बताई जा रही है।
एअरपोर्ट पर कस्टम विभाग से बचने के लिए आरोपी ने ड्रग्स को एक पैकेट में सील किया था, जिसपर लिखा था विदेश मंत्रालय का कूटनीतिक पाउच.
एअरपोर्ट पर कस्टम विभाग से बचने के लिए आरोपी ने ड्रग्स को एक पैकेट में सील किया था, जिसपर लिखा था विदेश मंत्रालय का कूटनीतिक पाउच.
No comments