Breaking News

हाईवे पर विधायकों ने लगाया बिस्तर; लोगों संग गुजारी रात

राजस्थान के डीडवाना जिले के मकराना और परबतसर विधानसभा क्षेत्र में हाईवे पर 6 टोल प्लाजा का लगातार विरोध किया जा रहा है. मकराना और परबतसर विधानसभा क्षेत्रों के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने मकराना और मंगलाना के बीच टोल प्लाजा पर धरना दिया. लोगों ने नारेबाजी करते हुए टोल को बंद कर दिया और हाईवे को भी जाम कर दिया. मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, परबतसर विधायक रामनिवास गावडिय़ा, आरएलपी नेता अमर सिंह चौधरी, कॉमरेड मोतीलाल शर्मा सहित सैकड़ों शामिल हुए.

No comments