मंडी में बादल फटा - चंडीगढ़-मनाली फोरलेन बंद; सतलुज का जल-स्तर 5 मीटर बढ़ा, पंजाब में अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बीती रात से भारी बारिश हो रही है। मंडी में चच्योट के कटवानी नाले में आज सुबह 6 बजे बादल फटने से 3 कमरों का मकान क्षतिग्रस्त हो गया। परिवार के लोगों ने भागकर जान बचाई। मगर उनका सारा सामान फ्लड में बह गया।
चंडीगढ़-मनाली फोरलेन मंडी के 4 मील, 9 मील और कैंचीमोड के पास अवरुद्ध पड़ा है।
इस बीच कोल-डैम प्रबंधन ने पानी का इन्फ्लो देखते हुए सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर बांध से पानी छोड़ा। पानी छोडऩे के बाद सतलुज का वाटर लेवल 4-5 मीटर बढ़ा है। इसे देखते पंजाब के लोगों को भी सतर्क रहने और नदी किनारे नहीं जाने की सलाह दी गई है।
चंडीगढ़-मनाली फोरलेन मंडी के 4 मील, 9 मील और कैंचीमोड के पास अवरुद्ध पड़ा है।
इस बीच कोल-डैम प्रबंधन ने पानी का इन्फ्लो देखते हुए सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर बांध से पानी छोड़ा। पानी छोडऩे के बाद सतलुज का वाटर लेवल 4-5 मीटर बढ़ा है। इसे देखते पंजाब के लोगों को भी सतर्क रहने और नदी किनारे नहीं जाने की सलाह दी गई है।

No comments