Breaking News

वोटर-लिस्ट में गड़बड़ी के विरोध में कांग्रेस का पैदल मार्च:पायलट बोले- इलेक्शन कमीशन बताए कहां गड़बड़ी हुई है

राजस्थान में कांग्रेस की ओर से वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ी के विरोध में आज बुधवार पैदल मार्च निकाला जाएगा। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खत्री सहित कई नेता और कांग्रेस कार्यकर्ता पीसीसी पहुंच चुके हैं।
पैदल मार्च प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से शुरू होगा। मार्च का समापन शहीद स्मारक पर होगा।
पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा- शक को दूर करने के लिए इलेक्शन कमीशन को कदम उठाना चाहिए। सरकार को आगे नहीं करना चाहिए। निर्वाचन आयोग खुद आगे आए और बताए कि कहां गड़बड़ी हुई है।

No comments