Breaking News

जमीन में पानी बढ़ा,जोधपुर में बदली स्वतंत्रता-दिवस समारोह की जगह

स्वतंत्रता दिवस पर राजस्थान सरकार की तरफ से इस बार राज्य स्तरीय समारोह जोधपुर में आयोजित किया जा रहा है। समारोह में मुख्यमंत्री मंत्री और विधायकों सहित बड़ी संख्या में वीआईपी शामिल होंगे। जोधपुर में इस बार स्वतंत्रता से दिवस समारोह बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इससे पहले समारोह उम्मेद राजकीय स्टेडियम में ही आयोजित किए जाते रहे हैं।
दरअसल, जोधपुर शहर में बारिश से भूजल स्तर बढऩे लगाता है। उम्मेद स्टेडियम अंडरग्राउंड वाटर लीकेज की समस्या से जूझ रहा है। इसके बाद इसके चलते स्वतंत्रता दिवस समारोह की जगह को बदला गया है। 

No comments