178 यजमानों ने किया भगवान शिव का रुद्राभिषेक
श्रीगंगानगर में रामेश्वरम सेवा समिति की ओर से संचालित अग्रसेन चौक, अग्रसेन नगर स्थित शिव मंदिर में 2 करोड़ 25 लाख जाप का संकल्प पूर्ण होने पर शिव चौक के पास बालाजी स्क्वायर में बुधवार रात 8 बजे से 11 बजे तक 178 यजमानों ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। कार्यक्रम संयोजक सीए पवन मित्तल ने बताया कि प्रारंभ में 108 यजमानों का लक्ष्य रखा गया था लेकिन भक्तों के उत्साह को देखते हुए 178 यजमानों ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। समिति अध्यक्ष उमाशंकर मित्तल ने बताया कि समिति 2007 से यह आयोजन कर रही है।
No comments