जांच के बाद लूट का मुकदमा दर्ज
पदमपुर में बीती 30 जुलाई को गांव 23 बीबी बेरा में दुकान से राशन लेकर लौट रहे युवक से मारपीट करने व लूट करने की घटना की पुलिस ने पहले जांच की, इसके बाद मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार मारपीट के शिकार गांव निवासी 24 वर्षीय बलराज धाणक ने थाने में परिवाद देकर बताया था कि वह 30 जुलाई की रात करीब साढ़े आठ बजे गांव में कौर सिंह की दुकान से राशन लेकर आ रहा था। रास्ते में सर्वजीत सिंह व दीपक ने मारपीट करके राशन छीनने का प्रयास किया।
No comments