Breaking News

जांच के बाद लूट का मुकदमा दर्ज


पदमपुर में बीती 30 जुलाई को गांव 23 बीबी बेरा में दुकान से राशन लेकर लौट रहे युवक से मारपीट करने व लूट करने की घटना की पुलिस ने पहले जांच की, इसके बाद मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार मारपीट के शिकार गांव निवासी 24 वर्षीय बलराज धाणक ने थाने में परिवाद देकर बताया था कि वह 30 जुलाई की रात करीब साढ़े आठ बजे गांव में कौर सिंह की दुकान से राशन लेकर  आ रहा था। रास्ते में सर्वजीत सिंह व दीपक ने मारपीट करके राशन छीनने का प्रयास किया। 

No comments